भोपाल. मध्यप्रदेश में वेब सीरीज तांडव (Tandav Web Series) के खिलाफ एफ आई आर (FIR) दर्ज कराने के बाद अब गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है. मध्य प्रदेश पुलिस इस कार्रवाई के लिए मुंबई जाएगी. ये संकेत खुद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए हैं.
बेवसीरीज तांडव को लेकर हल्ला चालू है.जबलपुर में तो इसके खिलाफ FIR दर्ज करायी जा चुकी है. पुलिस के मुम्बई जाने के सवाल पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा एफआईआर हुई है तो . आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम मुंबई भी जाएगी.वेब सीरीज से जुड़े निर्देशक लेखक और कलाकारों के साथ अन्य आरोपियों की मुसीबत बढ़ सकती है.
इन पर दर्ज हुई FIR
19 जनवरी को जबलपुर की ओमती पुलिस ने वेब सीरीज तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास, राइटर गौरव सोलंकी, कलाकारों सहित अन्य के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया था. हिंदू सेवा परिषद के सदस्यों की शिकायत पर प्रदेश में तांडव के खिलाफ ये पहली FIR थी. यह एफआईआर धारा 295-ए, 153-ए, 505(2) के तहत दर्ज की गई है.