इंदौर। इंदौर में एसटीएफ ने नकली नोट के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे में दो लाख से अधिक के 100, 200 व 500 रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं। ये प्रिंटर से नकली नोट छाप कर चला रहे थे।

डीजी एसटीएफ विपिन माहेश्वरी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक एस टी एफ इंदौर मनीष खत्री व उनकी टीम ने यह कारवाई की। एसपी खत्री ने बताया कि मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई थी कि विशाल नाम का व्यक्ति बडवाह सनावद तरफ से ग्राम चोरल इन्दौर में नकली नोट लेकरआने वाला है एवं उसको किसी को बेचने की चेष्टा में है। इस पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी पर उसके लोअर की दाहिनी जेब में 100-100 रुपये के 04 नकली नोट मिले। पल्सर वाहन बाईक क्रमांक MP09QE5364 की थैली में कुल 7700 रुपये की राशि के नकली नोट मिले।

आरोपी विशाल से पूछताछ करने पर बताया कि यह नकली नोट उसके जीजा संजय वैष्णव उर्फ जय तथा करण द्वारा ड्रीम सिटी बेडिया जिला खरगौन के कमरे में छापने तथा एक चौथाई कीमत पर बेचने हेतु देता है। इस पर ड्रीम सिटी बेडिया जिला खरगौन में संजय वैष्णव उर्फ जय के मकान पर दबिश दी तो तीन लोग अंदर बीच के कमरे में तेज बिजली की रोशनी में मिले जहाँ एक प्रिंटर चालू स्थिति में रखा हुआ था। प्रिंटर के पास एक बाक्स में करंसी नोट दिखाई दे रहे थे जहा आरोपी करण, आशीष व पवन को पकडा गया। इनके पास से कुल 193,400 रुपये के नकली नोट , तथा प्रिंटर मे रखे 500 रुपये का , 200 रुपये का तथा 100 रुपये का नोट सफेद कागज के साथ डाई जैसे लगाए हुए असली नोट रखे होना पाए गए तथा प्रिंटर के पास 02 सफेद रंग की कटर , 01 काँच की पट्टी जिस पर हरे रंग की टेप की पट्टी चिपकी है , 01 हरे रंग की टेप , एक स्टील की स्केल , एक हरे रंग की थैली में रखी प्रिंटर की इंक की दो डिब्बी व टोयोटा कंपनी की क्वालिस गाडी क्रमांक MP09V3360 मिलने पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 489 ( B ) , 489 ( C ) , 489 ( D ) , 489 ( A ) भादवि के अतंर्गत अपराध पंजीबध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर दिनांक 23-01-2021 तक का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। आरोपीयो से पूर्व में किन किन व्यक्तियों को नोट बेचे है इस सम्बन्ध में और विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपी

1 . विशाल ठाकुर उम्र 22 साल निवासी दौलत नगर धार हाल निवासी पंडित दीनदयालय उपाध्याय जिला इन्दौर

  1. पवन बौरासी उम्र 28 साल निवासी क्षिप्रा बिहार शंकरपुर थाना पंवासा जिला उज्जैन 3.आशीष चौधरी उम्र 31 साल निवासी क्षिप्रा विहार शंकरपुर थाना पंवासा जिला उज्जैन
  2. करण चौहान उम्र 21 साल निवासी दौलत नगर धार
    5.फरार आरोपी संजय वैष्णव उर्फ जय निवासी जिला धार 6.फरार आरोपी रोमियो उर्फ शुभम विश्वकर्मा निवासी जिला धार। जप्त सामग्री 1- 201100 रुपये के 100 रुपये , 200 रुपये एवं 500 रुपये के प्रिंट के नकली नोट
    2 – अपराधसे प्राप्त राशि असली नोट 11700 रुपये , 3- HP कंपनी का INK TANK WIRELESS 415 ALL – IN – ONE कलर प्रिंटरएक स्टील की स्केल ,
    03- सफेद रंग के कटर एक काँच की पट्टी , हरे रंग की टेपआदि नोट छापने की सामग्री
    04 – नीले रंग की पल्सर वाहन क्रमांक- MP09QE5364 किमती लगभग 1.50 लाख रुपये 05 – टोयोटा क्वालिस वाहन क्रमांक MP09V3360
    06- 04 मोबाईल फोन।

पकड़ने वाली टीम

एस.टी.एफ. टीम – उप पुलिस अधीक्षक सोनू कुर्मी , निरीक्षक एम ए सैयद , निरीक्षक संजय बघेल , उनि मलय महंत , प्रधान आरक्षक झनकलाल पटेल, श्रीकृष्ण , आरक्षक ओमवीर, सचिन भदौरिया, विराट यादव , आशीष मिश्रा , विष्णु यादव , सतीश चौहान , राहुल रमनवाल, शुभम कटारे , हेमंत वर्मा , भुपेन्द्र गुप्ता , चालक भीषमपाल सिंह चालक देवेन्द्र सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *