भोपाल ! एमपी नगर स्थित चेतक ब्रिज पर एक लो फ्लोर बस के चालक ने स्कूटी से जा रही दो छात्राओं को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में स्कूटी पर पीछे बैठी छात्रा की मौत हो गई जबकि उसकी सहेली घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झरनेश्वर काम्पलेक्स, जवाहर चौक में रहने वाली श्वेता श्रीवास्तव अपनी सहेली सुरभि गुप्ता के साथ गुरुवार सुबह अयोध्या बायपास स्थित सागर कॉलेज में अपना सीएस ब्रांच का अंतिम प्रश्न पत्र देने निकली थी। स्कूटी को उसकी सहेली सुरभि चला रही थी। चेतक ब्रिज तिराहे पर इन छात्राओं को लो फ्लोर बस क्रमांक एमपी 94-पीए-0973 इन्हें अपनी चपेट में लिया। इस हादसे में स्कूटी के पीछे बैठी श्वेता उछलकर लो फ्लोर बस के पिछले पहियों के नीचे आ गई। उसे इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों छात्राओं को समीप स्थित निजी अस्पताल ले पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद श्वेता को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुरभि को पैर में चोट आई है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। हादसे के बाद बस का चालक भाग निकला। बस को गोविंदपुरा थाने की पुलिस ने जब्त कर लिया है। इधर कुछ प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि स्कूटी सवार छात्राओं को पहले मंडीदीप जा रही एक नीली बस ने टक्कर मारी थी। इस पर स्कूटी पर पीछे बैठी श्वेता सामने से गुजर रही लो फ्लोर बस के पीछले पहिये के नीचे आ गई। बतया गया है कि श्वेता के पिता नवीन श्रीवास्तव, यूनाईटेड इंश्योरेंस लिमिटेड कंपनी में संभागीय प्रबंधक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *