ग्वालियर। भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय के मैटरनिटी वार्ड में 13 मई की रात्रि को हुए मर्डर के एक आरोपी को शहर कोतवाली पुलिस ने दिल्ली से गिरतार कर लिया है। आरोपी को आज भिण्ड न्यायालय में पेश किया गया जहां सें उसे तीन दिन की रिमाण्ड पर लिया गया है। पुलिस अब उससे मर्डर के मुख्य आरोपी की जानकारी एकत्रित कर उसे भी गिरतार करेंगी।
सीएसपी वीरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि भिण्ड देहात थाना क्षेत्र के ग्राम जामुना निवासी हाल चतुर्वेदी नगर विमलेश उपाध्याय 28 वर्ष, संजू सिंह भदौरिया और धर्मेन्द्र भदौरिया ये तीनों आपस में दोस्त और तीनों रेत माफिया भी थे। तीनों ने मिलकर पहले शराब पी और बाद में तीनों अपने-अपने घर चले गए। बाद में संजू का विमलेश उपाध्याय से मोबाईल पर बात करते-करते रेत खदान को लेकर कुछ विवाद हो गया। तभी संजू व धर्मेन्द विमलेश के घर पहुच गए। जहां संजू व विमलेश में फायरिंग हुई जिसमें एक गोली संजू के लग जाने से वह घायल हो गया। घायल संजू को धर्मेन्द्र व विमलेश उपाध्याय लेकर भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय आए। तभी धर्मेन्द्र के मोबाईल पर किसी का फोन आया। फोन पर बात बंद होते ही विमलेश को धर्मेन्द्र ने घेर लिया तो वह भाग कर चिकित्सालय के प्रसूति वार्ड में जाकर छिप गया काफी जगह तलाश करने के बाद विमलेश प्रसूति वार्ड में दिख गया जहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई, विमलेश के चार गोलिया लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस सारी घटना के चिकित्सालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में पुटेज मिल गए जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए।

सीएसपी वीरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि चिकित्सालय के प्रसूति वार्ड में विमलेश उपाध्याय की हत्या के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने मृतक के भतीजे नीरज उपाध्याय की रिपोर्ट पर गोली लगने से घायल संजू भदौरिया उसके भाई राजीव भदौरिया व धर्मेन्द्र भदौरिया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने एक आरोपी राजीव भदौरिया को दिल्ली से गिरतार कर लिया है। इस हत्या का मुख्य आरोपी धर्मेन्द्र भदौरिया अभी भी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *