भोपाल। प्रदेश में आज से धार्मिक स्वतंत्रता कानून लागू हो गया है। राज्यपाल से मंजूरी के बाद अधिसूचना जारी की जा रही है। दूसरी ओर भोपाल में एक सुसाइड केस में प्रदेश लव जिहाद के तहत का पहला केस दर्ज हो सकता है। राजधानी के टीटी नगर इलाके में एक मामला सामने आया है। जिसमें आदिल नामक युवक युवती से मुस्लिम बनाने के लिए दबाव बनाता रहा, युवती ने धर्म परिवर्तन करने से मना किया तो युवक ने दूसरी शादी कर ली। जिससे परेशान युवती ने सुसाइड कर लिया।
पुलिस ने फिलहाल आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और एससीएसटी एक्ट की धाराओं में दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी जोन-1 रजत सकलेचा कहना है कि परिजनों के बयानों में लव जिहाद जैसी बात सामने आती है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। युवती के पास से मिले सुसाइड नोट में धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का जिक्र नहीं है। सुसाइड नोट में लिखा है कि वह फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है, और जिम्मेदार आदिल खान है। हालांकि सुसाइड करने वाली युवती के भाई राहुल बरेले ने बताया कि दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, जब बहन ने मुस्लिम धर्म अपनाने से इंकार कर दिया तो उसने दूसरी युवती से सगाई कर ली।
सीएसपी टीटी नगर उमेश तिवारी के अनुसार 26 साल की पूजा बरेले डायल 100 के कॉल सेंटर में नौकरी करती है। सूत्रों की माने तो युवती ने आत्महत्या करने से पूर्व मोबाइल से कुछ फोटो लिए थे। जिसे अपने दोस्त को भेजे हैं। मोबाइल में दोस्त की गई चेटिंग भी मिली है। जांच में सामने आया कि जब वह स्कूल में पढ़ाती थी, तभी से आरोपी आदिल के संपर्क में थी। दस साल तक आदिल उसके साथ घूमता रहा। इसी बीच आदिल ने फोन पर बातचीत बंद कर दी और दूसरी युवती से सगाई कर ली।