बेंगलुरु। सरकारी नौकरी के इच्छुक युवकों, राजनेताओं और अन्य लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार युवक और उसके साथ कथित संबंधों और पैसे के लेन-देन के आरोप में अभिनेत्री राधिका कुमारस्वामी शुक्रवार को केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) पुलिस के समक्ष पेश हुई। राधिका अपने भाई के साथ आज चामराजपेट स्थित सीसीबी पुलिस के कार्यालय में पहुंची। इस बीच पुलिस ने राधिका के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया। सीसीबी अधिकारी गिरफ्तार युवराज और राधिका के बीच हुई बातचीत के कॉल रिकॉर्डस तथा बैंक लेन देन रिकॉर्ड को भी खंगाल रहे है। राधिका का दावा है कि एक पीरियड फिल्म में उसके रोल के मामले में युवराज ने उसे धन हस्तांतरित किया था।