उज्जैन। उज्जैन में गत अक्टूबर माह में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में आरोपी बर्खास्त सिपाही सुदेश खौड़े की उज्जैन की भैरवगढ़ जेल में मौत हो गई।
खाराकुआ थाने में पदस्थ रहे सुदेश खोड़े ने बीती रात लगभग 2:40 पर दिल में दर्द की शिकायत की थी ,जिसके चलते जेल में बने अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा था। इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रथमदृष्टया हार्ट अटैक से मौत की बात कही जा रही है।
उल्लेखनीय है कि 14 अक्टूबर को उज्जैन में जहरीली शराब कांड हुआ था जिसमे 14 लोगो की मौत हुई थी।
पुलिस ने मामले की जांच कर पिछले महीने पुलिस ने इस केस में 18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की है। इसी केस में सिपाही सुदेश खोडे बर्खास्त हुआ था और आरोपी बनाए जाने के बाद गिरफ्तारी होने के बाद से सेंट्रल जेल में बंद था।