भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि नगरीय निकाय चुनाव में घरेलू महिलाओं और राजनीति से दूर हो चुके नेताओं की पत्नियों को टिकट नहीं दिया जाएगा। उन्हीं महिलाओं को टिकट में प्राथमिकता मिलेगी जो समाज में, राजनीति में मैदानी स्तर पर सक्रिय होगीं।
नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने नया फॉर्मूला लागू कर दिया है. निकाय चुनाव को लेकर भोपाल में आज बुलाई गई प्रभारी- सह प्रभारियों की बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ऐलान किया है कि निकाय चुनाव में नेताओं की निष्क्रिय पत्नियों को टिकट नहीं दिया जाएगा. सक्रिय कार्यकर्ता ही टिकट की असली हकदार होंगी. कमलनाथ के इस ऐलान के बाद अब यह तय माना जा रहा है कि पार्टी निकाय चुनाव में सक्रिय चेहरे को ही अपना उम्मीदवार घोषित करेगी. निकाय चुनाव के सिलसिले में कमलनाथ के घर पर आज हुई बैठक में इस बात का भी फैसला हुआ है कि स्थानीय स्तर पर ही उम्मीदवार का चयन किया जाए. प्रभारी और सह प्रभारी जिसके नाम की सिफारिश करेंगे उसी को पार्टी टिकट देगी.
उन्होंने कहा कि वार्ड के परिणाम यदि अच्छे होंगे तो महापौर व अध्यक्षों के परिणाम भी अच्छे मिलेंगे। इसीलिए हमें वार्ड स्तर तक पार्टी की जीत के लिए कार्य करना है।