पश्चिम बंगाल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और कैप्शन लिखा, ”जो काम दीदी को 5 महीने बाद करना है! वो अभी से शुरू कर दिया!” इस तस्वीर में ममता बनर्जी किसी छोटे से दुकान में सब्जी बनाते दिख रही हैं। जिसपर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने तंज किया। जिसकी TMC के कई नेताओं ने आलोचना की है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है। इसी बीच तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक तस्वीर पर बयानबाजी हो रही है।  टीएमसी सांसद नुसरत जहां  कहा है कि बीजेपी महिलाओं ने नफरत करती है। कैलाश विजयवर्गीय के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने लिखा, ”कैलाश विजयवर्गीय की यह टिप्पणी प्रत्यक्ष रूप से महिलाओं के प्रति उनके नफरत दिखाती है। बीजेपी खाना बनाने वाली हर एक महिला का अपमान करती है, जो अपने परिवारों को भोजन मुहैया कराती हैं और महत्वाकांक्षी भी हैं। 

TMC सांसद टीएमसी लोकसभा सांसद काकोली जी दास्तिदार ने ट्वीट किया, “यदि आप एक महिला हैं और आप सक्रिय राजनीति में शामिल होने की आकांक्षाएं रखती हैं तो याद रखिए. हमारे देश में बीजेपी इस तरह के दुराचारियों से त्रस्त है जो महिलाओं को रसोई में वापस भेजने की योजना बनाते हैं। कैलाश विजयवर्गीय महिलाओं का इतना अपमान करते हैं ये सोचा नहीं था, इनके परिवार को भी इस बात सामना करना पड़ता होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *