भोपाल। विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने के पहले विधायकों के आवास में काम करने वाले कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। शुक्रवार को 34 कर्मचारियों के पॉजिटिव मिलने के बाद आज भी 15 कर्मचारियों की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। अब तक 49 कर्मचारी संक्रमित मिल चुके हैं। ये सभी राजधानी परियोजना प्रशासन (सीपीए) के कर्मचारी हैं और एमएलए रेस्ट हाउस स्थित विधायकों के आवास में साफ-सफाई, सुरक्षा, बागवानी जैसे काम करते हैं। इनके संक्रमित मिलने के बाद अब विधायकों और उनके निजी स्टाफ पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। वहीं 28 दिसंबर से प्रस्तावित विधानसभा सत्र को लेकर आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक भी स्थगित कर दी गई। इसके बाद सत्र टलने के आसार भी बन गए है।

शुक्रवार और शनिवार को संक्रमित मिले 23 मरीजों ने अपने पते की जगह हनुमानगंज थाना लिखा दिया। अब इन संक्रमितों को खोजने में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को पसीना आ रहा है। हनुमानगंज थाने के स्टाफ का कहना है कि कोई भी पुलिसकर्मी संक्रमित नहीं आया है।

एसपीटी कोलार में पांच, अल्पना तिराहा बस स्टेंड, साकेत नगर में चार-चार, कल्पना नगर, सिद्वांता हॉस्पिटल,आॅरा मॉल के पास शुभालय में तीन-तीन, वल्लभ भवन के पास दो, जीएमसी में तीन, रेल्वे कॉलोनी, पीएचक्यू, सेंट्रल जेल में एक-एक संक्रमित मिला है।

विधानसभा सत्र के लिए सर्वदलीय बैठक भी स्थगित कर दी गई है। संभावना है कि 28 से प्रस्तावित सत्र भी स्थगित हो सकता है। यदि आयोजन हुआ तो सीमित उपस्थिति के साथ प्रवेश दिया जाएगा।  विधायकों को कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट देखने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा। गनमेन, स्टाफ को बाहर रहना होगा। अंदर सदन में एक कुर्सी छोड़कर विधायक बैठेंगे। जरुरत पड़ी तो अन्य दीर्धाओं में भी विधायक बैठेगे। एनआईजी के जिलों में स्थित कार्यालयों से भी विधायक सत्र में शामिल हो सकेंगे और सचिवालय द्वारा मोबाइल पर भेजी जाने वाली लिंक के जरिए भी वे सत्र की बैठक में शामिल हो सकेंगे। इसे भी उनकी उपस्थिति माना जाएगा। रविवार को भी विधानसभा परिसर में कोरोना टेस्ट कराने की व्यवस्था रहेगी। सत्र वाले दिन भी स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां आने वाले हर व्यक्ति की जांच करेगी। तीन दिन पहले कोरोना नेगेटिव पाए जाने की रिपोर्ट दिखाने पर ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *