ग्वालियर। भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय के प्रसूति वार्ड में कल देर रात्रि को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के दौरान प्रसूति वार्ड में ड्यूटी पर उपस्थित स्टाफ नर्सों व चिकित्सालय के सुरक्षाकर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया गया तथा प्रसव कराने आई महिला व उनके परिजनों को चिकित्सालय के बाहर भेज दिया गया। इस घटना के दौरान पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी के माहौल में भगदड मच गई और कुछ ही देर में पूरा अस्पताल खाली हो गया। अस्पताल में भर्ती रोगियों को लेकर उनके परिजन दहशत के चलते सडक पर आ गए। अस्पताल में स्थित पुलिस चौकी पर तैनात स्टाफ भी हथियार विहीन होने के कारण गोली चलने की आवाज सुनकर दहशत के कारण कमरे से बाहर ही नहीं निकला।
भिण्ड देहात थाना क्षेत्र के ग्राम जामुना निवासी हाल चतुर्वेदी नगर विमलेश उपाध्याय 28 वर्ष, संजू सिंह भदौरिया और धर्मेन्द्र भदौरिया ये तीनों आपस में दोस्त थे। तीनों ने मिलकर कल रात्रि को पहले शराब पी और बाद में तीनों अपने-अपने घर चले गए। बाद में संजू का विमलेश उपाध्याय से मोबाईल पर बात करते-करते कुछ विवाद हो गया। तभी संजू व धर्मेन्द विमलेश के घर पहुच गए। जहां संजू व विमलेश में फायरिंग हुई जिसमें एक गोली संजू के लग जाने से वह घायल हो गया। घायल संजू को धर्मेन्द्र व विमलेश उपाध्याय लेकर भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय आए। इसी दौरान विमलेश को धर्मेन्द्र ने घेर लिया तो वह भाग कर चिकित्सालय के प्रसूति वार्ड में जाकर छिप गया काफी जगह तलाश करने के बाद विमलेश प्रसूति वार्ड में दिख गया जहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई, विमलेश के चार गोलिया लगी। घायल संजू को गम्भीर अवस्था में ग्वालियर रैफर किया गया है।
प्रसूति वार्ड की महिला सफाई कर्मी श्रीमती रामा ने बताया कि वह रात्रि में एक प्रसूता की जांच कराने ले जा रही थी तभी ताबड-तोड गोलियों की आवाज से पूरे अस्पताल में भगदड मच गई। दहशत के चलते जो जहां था वहीं छिप गया। आधा घण्टे तक अस्पताल में अफरा-तफरी मची रही। जिसे देखो अस्पताल से भागकर बाहर जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना ने बताया कि चिकित्सालय के प्रसूति वार्ड में विमलेश उपाध्याय की हत्या के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने मृतक के भतीजे नीरज उपाध्याय की रिपोर्ट पर गोली लगने से घायल संजू भदौरिया उसके भाई राजीव भदौरिया व धर्मेन्द्र भदौरिया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटना से संबंधित अस्पताल के सीसीटीवी पुटेज जप्त कर लिए है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *