दतिया। दतिया जिले के बडौनी थाना क्षेत्र के ग्राम डबरी में कासना नदी पर चल रहे रेत के अबैध कारोबार (खनन) पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर 15 लोगों को पकडा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पनडुब्बी, एक हिटैची मशीन, एक स्कार्पियो, एक बाइक, सात डंपर तथा एक 12 बोर की बंदूक जप्त की है। सभी जप्त सामान माइनिंग विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक संजय कुमार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि ग्राम डबरी के कासना नदी पर अबैध रेत उत्खनन हो रहा है। एडीशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया के नेत्त्व में भारी पुलिसबल को कसाना नदी पर दविश दी गई तो मौके पर बडे पैमाने पर रेत का अबैध खनन करते हुए पाया गया। हिटैची मशीन और पनडुब्बी की सहायता से नदी के अंदर से रेत खंीचकर डंपरों में भरी जा रही थी। पुलिस को मौके पर देखकर रेत कारोबारियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर के 15 लोगों को पकड लिया। पुलिस ने इनके पास से एक 12 बोर बंदूक, 7 डंपर, एक ीिटैची मशीन एक पनडुब्बी, एक स्कार्पियो गाडी जप्त की।
खनिज निरीक्षक दीपक सक्सेना ने बताया कि कसाना नदी पर रेत खदान स्वीकृति नहीं है। इसके बावजूद यहां बडे पैमाने पर रत का अबैध खनन किया जा रहा है। दबंग और प्रभावशाली लोग इस खदान का संचालन कर विभाग को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान कर रहे है। रेत माफिया के खिलाफ अकेले कार्यवाही नहीं कर सकता क्योंकि रेत खदान चलाने पर हथियारों से लैस होकर काम को अंजाम देते है। पुलिस का सहयोग मिले तो इस कारोबारियों पर अंकुश लगाया जा सकता है।