ग्वालियर। भिण्ड-ग्वालियर नेशनल हाईवे क्रमांक 92 पर बाइक में टक्कर मार देने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक बहिन की शादी में बारात के स्वागत के लिए सामान लेने जा रहा था। इस हादसे के बाद पहले बहिन की डोली उठी फिर भाई की अर्थी को घर से विदा किया गया।
भिण्ड जिले के अमायन थाना क्षेत्र के ग्राम कैरोरा निवासी सुधीर शर्मा (35 वर्ष) की छोटी बहिन की कल 7 मई की शादी थी। बारात देर शाम को राजस्थान से आ रही थी। बारात के स्वागत के लिए सामान खरीदने कल दोपहर सुधीर शर्मा गांव से भिण्ड आ रहा था कि भिण्ड-ग्वालियर मार्ग पर एक जीप ने सुधीर शर्मा की बाइक में टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी जब सुधीर के परिजनों को लगी तो बेटी की शादी में कोई व्यवधान न पडे इसलिए भाई की मौत को छिपाकर रखा गया। आज सुवह बेटी को विदा करने के बाद सुधीर के शव को उसके घर ले जाया गया और उसका अंतिम संस्कार किया गया। एक तरफ लडकी की डोली उठी तो दूसरी तरफ बेटे को हमेशा के लिए विदा किया गया। परिवारीजन बेटी की शादी की खुशी भी नहीं मना पाए।
भिण्ड देहात थाना पुलिस ने सुधीर की मौत के मामले में जीप को जप्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।