ग्वालियर। भिण्ड देहात थाना क्षेत्र के अम्बेडनगर में एक शादी समारोह में पुलिस के एएसआई द्वारा किए गए अपनी सर्विस रिवाल्वर से हर्ष फायर में दो बच्चों को गोली लगने से मौत हो गई तथा दो महिलाओं के घायल होने पर उन्हें गम्भीर अवस्था में ग्वालियर रैफर किया गया है। गोली चलाने वाला एएसआई ग्वालियर के इन्दरगंज थाने में पदस्थ है।
ग्वालियर के इन्दरगंज थाने में पदस्थ एएसअसई आनंद कुमार जाटव अपने साले संजीव की शादी में भिण्ड जिले के लहार थाना क्षेत्र के भटपुरा आया था। कल रात्रि को बारात भटपुरा से भिण्ड के अंबेडनगर में शिवनारायण के यहां आई थी। बारात कल देर रात्रि को शिवनाराण के दरवाजे पर पहुची तभी एएसआई आनंद कुमार जाटव ने साले की शादी में हर्ष फायर अपनी सर्विस रिवाल्वर से किए तभी शादी समारोह में मौजूद आलोक 15 वर्ष, धीरु 11 वर्ष के गोली लग जाने से उन दोनों बालको की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो महिलाऐं घायल हो गई जिन्हें गम्भीर अवस्था में ग्वालियर रैफर किया गया है।
सीएसपी वीरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि शादी समारोह में किए गए हर्ष फायर के दौरान दो युवकों की मौत हुई है तथा दो महिलाऐं घायल हुई हैं जिन्हें ग्वालियर इलाज के लिए भेजा गया है। शादी समारोह में गोली चलाने वाले एएसआई आनंद कुमार जाटव को गिरतार कर लिया गया हैं। अभी एएसआई से रिवाल्वर बरामद नहीं हो पाई है। रिवाल्वर बरामदी के प्रयास किए जा रहे है।