पन्ना/भोपाल ! परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने आज पन्ना जिले में सोमवार को हुई बस दुर्घटना स्थल का निरीक्षण कर सतना के आरटीओ को निलम्बित करने के निर्देश दिये। लापरवाही बरतने पर बस मालिक के विरुद्ध भी कार्रवाई करने को कहा। श्री सिंह जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती घायलों से मिले तथा उनकी चिकित्सा की जानकारी ली। परिवहन आयुक्त डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी साथ थे।
परिवहन मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सरकार के लिये यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। बसों में सुरक्षा के उचित प्रबंध किये जायेंगे। सभी परिवहन अधिकारी एक सप्ताह में क्षेत्र में संचालित बसों में सुरक्षा प्रबंधों की जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। अब 32 सीटर बसों को 75 किलोमीटर से अधिक दूरी का परमिट जारी नहीं किया जायेगा। पुराने परमिटों की अवधि समाप्त होने के बाद उनका नवीनीकरण नहीं होगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि अधिक दूरी के लिये केवल बड़ी बसों को ही परमिट दिया जायेगा। यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से अब वाल्वो बसों में भी 2 दरवाजा रखना अनिवार्य किया जा रहा है। सभी बसों में सामान चढ़ाने के लिये किनारे पर केवल एक पतली सीढ़ी रहेगी। यहाँ कोई लोहे की जाली नहीं लगेगी, जिससे आपातकाल में खिड़की के काँच को तोड़ा जा सके।
डीएनए परीक्षण के बाद ही मिलेंगे शव
जिले में एक बस के खाई में गिर जाने और उसमें आग लग जाने की घटना में मारे गए लोगों की शिनाख्त के लिए जिला प्रशासन डीएनए परीक्षण कराएगा। पन्ना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर. डी. प्रजापति ने बताया कि बस में आग लगने के बाद 21 यात्री बुरी तरह जल गए थे और उनके शवों के कंकाल ही बरामद हो पाए।
इस परिस्थिति में शवों की शिनाख्त मुश्किल हो गई है। अब सिर्फ डीएनए परीक्षण के माध्यम से ही शवों की शिनाख्त हो सकती है। प्रजापति ने आगे बताया कि बस हादसे में मारे गए लोगों के नमूने लिए जा रहे हैं, इन नमूनों के आधार पर मृतक को अपना परिजन बताने का दावा करने वाले व्यक्ति के डीएनए से शवों के डीएनए का मिलान किया जाएगा। इस मिलान में नमूने समान (पॉजिटिव) पाए जाने पर ही सरकार की ओर से घोषित मदद उक्त परिजन को दी जाएगी। हादसे की शिकार बस का चालक शमशुद्दीन बच गया है। हालांकि उसके सिर में गंभीर चोट आई हैं और उसका इलाज पन्ना के जिला चिकित्सालय में चल रहा है। चालक ने बताया है कि बस की स्टेयरिंग जाम हो गई थी जिसके चलते बस खाई में जा गिरी और उसमें आग लग गई।