ग्वालियर। भिण्ड के शासकीय एमजेएस कॉलेज में चल रही जीवाजी विश्वविद्यालय की बीएचएमएस ( बैचलर ऑफ होम्योपैथिक एण्ड मेडीकल सर्जरी) की परीक्षाओं में सामूहिक नकल का मामला सामने आने पर कलेक्टर मधुकर आग्नेय ने परीक्षा निरस्त करने की कार्यवाही की है।
कल भिण्ड के एसडीएम बीबी अग्निहोत्री परीक्षा के दौरान निरीक्षण करने पहुचे तो उन्होंने 10 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकडा। बीबी अग्निहोत्री ने बताया कि कल सुवह ज बवह अपने स्टाफ के साथ एमजेएस कॉलेज निरीक्षण के लिए पहुचे तो वहा सामूहिक नेकल के हालात मिले जिसकी वीडियो रिकॉडिंग भी की गई हैं। परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी अपनी टेबिल पर गाइडें रखकर नकल कर रहे थे। उन्होंने एक बोर नकल जप्त की।
एसडीएम बीबी अग्निहोत्री ने बताया कि एमजेएस कॉलेज में सामूहिक नकल की वीडियो रिकॉडिंग की सीडी और विस्तृत प्रतिवेदन अग्रिम कार्यवाही के लिए कलेक्टर मधुकर आग्नेय को सौंप दिया है। उन्होंने इस सामूहिक नकल के लिए कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती मंजू अवस्थी की भी संलिप्तता होने का आरोप लगाया है।
कॉलेज की प्राचार्य डॉ. श्रीमती मंजू अवस्थी ने बताया कि भिण्ड एसडीएम बीबी अग्निहोत्री 30 अप्रैल से लगातार तीन से चार घण्टे परीक्षा केन्द्र पर आकर निरीक्षण कर रहे है। लेकिन उन्हें व उनके लिपिकीय स्टाफ को छात्राओं की जामा तलाशी लेने का कोई अधिकार नहीं है। पिछले दो दिन में उन्होंने परीक्षा निरीक्षण के दौरान शांतिपूर्ण व व्यवस्थित परीक्षा होने की टीप लिखी हैं। दवाब बनाने के लिए उन्होंने सामूहिक नकल की झूठी रिपोर्ट बनाई है।
भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि परीक्षार्थियों की शिकायत पर वह कॉलेज गए थे। जहां छात्राओं ने बताया कि भिण्ड एसडीएम के साथ आए लिपिकीय कर्मचारियों ने उनकी तलाशी ली वह अभद्रता की। अगर छात्राओं की चैकिंग करनी थी तो कोई लेडीज स्टाफ को लाना चाहिए था। इस पर उन्होंने एसडीएम को फटकार लगाई तथा भविष्य में इस तरह की घटना न हो इसकी हिदायत दी।
कलेक्टर मधुकर आग्नेय ने बताया कि शासकीय एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में 5 मई को बीएचएमएस फस्ट एवं थर्ड सेमिस्टर की परीक्षा आयोजित की गई उक्त परीक्षा का अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड बीबी अग्निहोत्री द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड द्वारा निरीक्षण प्रतिवेदन के अवलोकन से स्पष्ट परिलक्षित होता है कि. 5 मई को शासकीय एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में बीएचएमएस की परीक्षा में निरीक्षण वक्त विभिन्न कक्षों में सामूहिक नकल होना पाया गया तथा छात्रों के पास अत्यधिक मात्रा मंे नकल सामग्री बरामद हुई, जो मौके पर जप्त की गई। उक्त परीक्षा में डयूटी पर तैनात केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक एवं सस्था के प्राचार्य की संलिप्तता प्रथम दृष्टया पाये जाने से उनके विरूद्व कार्यवाही हेतु पृथक से आयुक्त उच्च शिक्षा को लिखा गया है। तथा उक्त तथ्यों के परिपेक्षय में. 5 मई को एमएजेएस महाविद्यालय में आयोजित उक्त परीक्षा में सामूहिक नकल को देखते हुए रजिस्ट्रार जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर को उक्त परीक्षा निरस्त किए जाने की अनुशंसा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *