दतिया। दतिया पुलिस ने एक सप्ताह पहले अपहृत किए गए एक युवक को छुडाने में सफलता पाई है। अपहृत युवक को एक महिला ने अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसे मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश में आतंक का पर्याय बने एक लाख रुपए के इनामी दस्यु सरगना सरदार सिंह गुर्जर को सौंप दिया था। कल डकैत गिरोह व पुलिस के बीच हुई मुठभेड में पुलिस ने महिला सहित आधा दर्जन डकैतों को गिरतार किया है। पुलिस ने इनके पास से 3 कट्टा, एक बंदूक व एक दर्जन जिन्दा कारतूस बरामद किए है। इस मुठभेड के दौरान दस्यु सरगना सरदार सिंह उसके दो साथी लखन ढीमर व अरुण कमरिया मौके का फायदा उठाकर भाग गए। दस्यु सरगना द्वारा अपहृत के परिजनों से दो करोड रुपए की फिरौती मांगी जा रही थी। लेकिन बाद में 50 लाख में सौदा तय हो गया था।
दतिया के एडीशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने पत्रकारों को बताया कि दतिया जिले के चिरुला निवासी युवती मीना सम्पन्न युवकों से मोबाईन पर बात करती और उन्हें अपने प्रेमजाल में फंसाकर मिलने के लिए बुलाती फिर अपने साथियों के साथ मिलकर उनका अपहरण कर अपहृत को दस्यु सरगना सरदार सिंह गुर्जर को सौंप देती थी। उत्तरप्रदेश के झांसी जिले के सीपरी थाना क्षेत्र के ग्राम अंबावाय निवासी सोनू कोरी को 19 अप्रैल को फोन करके दतिया बुलाया। सोनू कोरी गांव से मीना से मिलने आ रहा था तभी उनाव-दतिया मार्ग पर हथियारबंद डकैतों ने उसका रास्ते से अपहरण कर लिया। और एक बुलेरो गाडी में डालकर बीहड की ओर ले गए जिसे बाद में दस्यु सरगना सरदार सिंह को सौंप दिया।
एडीशनल एसपी ने बताया कि कल सुवह चार बजे पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में आतंक का पर्याय बने एक लाख रुपए के इनामी दस्यु सरगना सरदार सिंह गुर्जर अपने गिरोह के साथ पहुज नदी के बीहड में डेरा डाले हुए है कि पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी की तभी डकैतों ने पुलिस पर फायर खोल दिए। पुलिस ने भी आत्म रक्षार्थ गोलियां चलाई। आधा घण्टे तक चली मुठभेड में पुलिस ने जहां अपहृत सोनू को मुक्त करा लिया तथा दस्यु गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों राजबहादुर अहिरवार, सोबरन अहिरवार, पंजाब सिंह कमरिया, नीरज कुशवाह, वकील अहिरवार, मीना अहिरवार को गिरतार कर इनके पास से तीन कट्टा, एक बंदूक, एक दर्जन कारतूस के अलावा अपहरण में उपयोग की गई बुलेरों गाडी व बाइक को बरामद किया है। मुठभेड के दौरान दस्यु सरगना सरदार सिंह गुर्जर उसके दो साथी लखन ढीमर व अरुण कमरिया मौके का फायदा उठाकर भाग गए। डकैतों के चंगुल से मुक्त हुए सोनू कोरी पर भी हत्या का मामला दर्ज है वह अभी हाल ही में जेल से पैरौल पर है।
एडीशनल एसपी ने बताया कि दस्यु सरगना सरदार सिंह पर उत्तरप्रदेश की तरफ से 75 हजार व मध्यप्रदेश की दतिया पुलिस की ओर से 25 हजार रुपए का इनाम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *