भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज दिल्ली में देश के नवीन संसद भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअली शामिल हुए। आधिकारिक जानकारी के अनुसार चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर नवीन संसद भवन निर्माण के शिलान्यास के ऐतिहासिक एवं गौरवशाली अवसर पर प्रदेश की 8 करोड़ जनता की ओर से हार्दिक बधाई दी एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं तथा विश्वास प्रकट किया है कि प्रधानमंत्री की अद्भुत संकल्प शक्ति से यह कार्य समय-सीमा में पूर्ण होगा तथा भारत का नवीन संसद भवन विश्व में प्रतिष्ठित होगा।
पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में भारतीय लोकतंत्र ने जन अपेक्षाओं के पथ पर प्रगति के नए सोपान स्थापित किए हैं तथा लोकहित और समावेशी विकास के सिद्धांतों पर जनकल्याण और आत्मनिर्भरता के संकल्प को सिद्ध किया है। चौहान ने कहा कि एक बार पुन: संपूर्ण विश्व के समक्ष भारत के लिए एक गौरवशाली क्षण उपस्थित हुआ है, जब देश की राजधानी में लोकतंत्र के मंदिर अर्थात संसद भवन एवं संबंधित अन्य महत्वपूर्ण कार्यालयों के नए भवनों का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। एक महत्वाकांक्षी परियोजना की आधारशिला रखी जा रही है। यह अनमोल क्षण भारत की लोकतांत्रिक परंपरा एवं विरासत के साक्षी हैं।