छतरपुर। सरकारी दावों के बावजूद दलितों पर अत्याचार के मामले कम नहीं हो रहे हैं। एमपी के छतरपुर में एक दलित की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई है कि उसने पार्टी में खाना को टच कर दिया था। घटना बुंदेलखंड इलाके की है। एक 25 वर्षीय दलित युवक को 2 ऊंची जाति के युवकों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी है क्योंकि उसने खाना को छू दिया था।

मृतक देवराज अनुरागी को आरोपी भूरा सोनी और संतोष पाल ने बुलाया था। दोनों ने पार्टी के बाद छत्तरपुर जिले के किशनपुर गांव में देवराज को साफ-सफाई के लिए बुलाया था। यह गांव राजधानी भोपाल से 450 किलोमीटर दूर है। साथ ही उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी शराब के नशे में धुत थे।

गौरीहार थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि अनुरागी पार्टी के दौरान जब खुद के लिए खाना निकालने लगा तब सोनी और पाल से उसके साथ गाली गलौज करने लगे। उन लोगों ने लाठी-डंडे से उसकी पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई है।

घटना के बाद भूरा सोनी और संतोष पाल फरार है। दोनों के खिलाफ हत्या और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं, छत्तरपुर एसपी सचिन शर्मा ने कहा है कि आरोपी छोटे किसान हैं। भूरा का पुराना आपराधिक रेकॉर्ड भी है। पुलिस ने परिजनों को पीएम के बाद शव सौंप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *