ग्वालियर। भिण्ड शहर के लहार रोड चौराहे पर कल देर रात्रि को अंग्रेजी शराब दुकान के बगल में पेशाब करने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई तथा दो युवक घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर कर दिया गया है।
भिण्ड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम कनावर निवासी विजय सिंह भदौरिया 27 वर्ष अपनी साली की शादी में शामिल होने भिण्ड देहात थाना क्षेत्र के दुर्ग नगर में आया हुआ था। रात्रि में विजय सिंह अपने रिश्तेदार कृष्णगोपाल सिंह व आर्मी में आरक्षक अवधेश तोमर के साथ लहार रोड चौराहे के पास स्थित शराब दुकान से शराब लेने आए थे। तभी शराब दुकान के पास ही स्थित गली में ये सभी पेशाब करने लगे तभी शराब दुकान पर कार्य करने वालों ने रोका तो विवाद हो गया। विवाद इतना बड गया कि आधा दर्जन से अधिक लोगों ने तीनों पर लाठियों से हमला कर दिया जिसमें विजय सिंह भदौरिया की मौके पर ही मौत हो गई तथा कृष्णगोपाल सिंह व अवधेश सिंह तोमर गम्भीर रुप से घायल हो जाने पर ग्वालियर रैफर किया गया है।
सीएसपी वीरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि कल देर रात्रि को शराब दुकान पर हुए झगडे में तीन लोगों पर किए गए हमले में विजय सिंह भदौरिया की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो लोग घायल हुए हैं जिन्हें ग्वालियर रैफर किया गया है। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है । सभी आरोपी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।