ग्वालियर। भिण्ड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम नुन्हाड में रिश्ते में चाचा लगने वाले एक युवक ने 10 वर्षीय बालिका को अपने साथ खेत में ले जाकर उसके साथ चाकू की नोंक पर दुष्कृत्य किया। नाबालिंग लडकी अपने माता-पिता के साथ अपने मामा के यहां शादी में शामिल होने आई थी।
ग्वालियर निवासी एक 10 वर्षीय बालिका कल अपने मामा के यहां एक शादी समारोह में शामिल होने अपने माता-पिता के साथ ग्राम नुन्हाड आई थी। कल देर शाम को रिश्ते में उसका चाचा लगने वाला युवक उसे खाना खिलाने के बहाने खेत में ले गया और चाकू से जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कृत्य किया। रात्रि को जब बालिका अपनी मॉं के पास पहुंची तो उसके साथ हुए हादसे की जानकारी दी। दुष्कृत्य के आरोपी युवक की 18 मई को खुद की शादी है। वह घटना के बाद फरार हो गया है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बीके माहौर ने आज यहां बताया कि पीडित बालिका के परिजनों की रिपोर्ट पर बालिका का मेडीकल परीक्षण कराने के बाद आरोपी युवक विजय बरैठा 20 वर्ष के खिलाफ कुकर्म व जान से मारने की धमकी का अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।