इंदौर। इंदौर में रविवार छह दिसंबर को कोरोना से 5 मौतें हो गई। इसे मिलाकर कुल मृतक 787 हो गए। आज 4828 की जांच में 509 नए पॉजिटिव व 34 रिपीट पॉजिटिव मिले जिसके बाद कुल पॉजिटिव 45 हजार 960 हो गए। एक्टिव मरीज 5 हजार 177 हो गए है।

सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल 5 लाख 43 हजार 747 की जांच हो चुकी है। अस्पतालों से 198व 121 डिस्चार्ज हुए, इसे मिलाकर अभी कुल 39 हजार 996 डिस्चार्ज होकर घर जा चुके है।