रतलाम। एमपी के रतलाम शहर में एक सप्ताह पहले हुए तिहरे गत्याकांड के मुख्य आरोपी साइको किलर दिलीप देवल को रतलाम पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। आरोपी के द्वारा भी पुलिस पर फायरिंग की गई, जिसमें 5 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। सभी को रतलाम के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने साइको किलर के मारे जाने की पुष्टि की है। हालांकि अभी ज्यादा जानकारी देने से अफसर बच रहे हैं। बता दें कि बुधवार को पुलिस ने तिहरे हत्याकांड का खुलासा किया था। मामले में चार आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया था, जबकि मुख्य आरोपी दिलीप देवल फरार था। गुरुवार को खाचरोद रोड पर दिलीप की लोकेशन पुलिस को मिली थी। जिस पर उसकी घेराबंदी की गई। पुलिस को देख उसने फायरिंग शुरू कर दी थी। जबाबी कार्रवाई में वह मारा गया। दिलीप ने पास की कॉलोनी में एक मकान किराए पर ले रखा था जिसमें वह रात को रुकने के लिए जा रहा था। पकड़ने गई पुलिस टीम को देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी का एनकाउंटर कर दिया फिलहाल आरोपी को अस्पताल ले जाया गया है। आरोपी ने पहले भी एक महिला की हत्या की थी। वह फिलहाल पैरोल पर था। तिहरे हत्याकांड के साथ ही पुलिस ने पांच माह पहले मनीष नगर में हुए डॉ. प्रेमकुंवर सिसौदिया के अंधे कत्ल की गुत्थी भी सुलझा ली थी। यह वारदात भी दिलीप ने दो अन्य साथियों के साथ की थी। दोनों मामलों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जबकि दिलीप की तलाश जारी थी। मुठभेड़ में दो सब इंस्पेक्टर ओर तीन पुलिसकर्मी सहित 5 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इनका इलाज किया जा रहा है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि दिलीप फोरलेन से लगे खाचरोद मार्ग के पास से कहींं जा रहा है। सूचना मिलने पर एसपी गौरव तिवारी के निर्देशन में पुलिस दल ने घेराबंदी की तो दिलीप ने पुलिस बल पर फायर कर दिए। पुलिस ने भी जवाब में फायर किए। दिलीप को गोली लगी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दिलीप की तरफ से भी फायर किये गए। दो सब इंस्पेक्टर अयूब खान और अनुराग यादव तथा तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।