शिवपुरी। कोविड 19 के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है और नागरिकों को मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है। लेकिन इसके साथ ही कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध प्रशासन सतर्क हो गया है। सोमवार को माधवचौक चौराहे पर एडीएम आर.एस.बालोदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार, एसडीएम शिवपुरी अरविंद बाजपेई सहित पुलिस व प्रशासन की टीम ने मास्क न लगाने वालों के चालान किए और सभी को मास्क देकर मास्क लगाने की समझाइस भी दी। शिवपुरी एसडीएम अरविंद बाजपेई ने बताया कि सोमवार को माधव चौक चौराहे पर रोको टोको अभियान अंतर्गत बिना मास्क लगाए घूमते पाए जाने वाले 47 व्यक्तियों को सख्त हिदायत दी गई। पुलिस परेड ग्राउंड में एडीएम आर एस बालोदिया व एएसपी प्रवीण कुमार सिंह द्वारा सभी को कोविड 19 सतर्कता संबंधी शपथ दिलाई गई। आज की गई कार्यवाही में प्रशासनिक टीम ने एक ओर जहां सैकड़ों लोगों के चालान काटकर उनके विरूद्ध कार्यवाही की तो दूसरी ओर 50 से अधिक लोगों को मास्क ना लगाने को लेकर अस्थाई जेल भी भेजा गया।
दुकानों पर किया जुर्माना
कोविड से सावधानी के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन न करने पर कई दुकानों पर जुर्माना की कार्यवाही की गयी है। पुलिस व प्रशासन की टीम ने दुकानों का निरीक्षण किया और लापरवाही करने वालों पर कार्यवाही की। एसडीएम शिवपुरी ने बताया कि कार्यवाही करते हुए लगभग 35 हजार रुपये तक का जुर्माना किया गया है। इसके साथ ही प्रशासनिक टीम शहर के मध्य माधवचौक चौराहे पर एकत्रित हुई तो वहां लोगों में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार जो कोरोना गाईड लाईन का पालन नहीं कर रहे थे उन्हें कार्यवाही की जद में लिया और संबंधित के विरूद्ध चालान काटकर कोरोना काल के नियम निर्देशों की समझाईश भी दी गई।
चार दुकाने की गईं सील
कोविड गाइडलाइन का उलंघन करने पर प्रशासनिक टीम द्वारा शहर की ही चार दुकानें शील्ड करने की कार्यवाही भी की गई। शील्ड की गई इन दुकानों में एपीएस मोबाइल स्टोर, मंगल जनरल स्टोर, मिलन मोबाइल स्टोर एवं पंजाब इलेक्ट्रिकल्स स्टोर शामिल है साथ ही अन्य दुकानदारों को भी हिदायत दी कि वह शासन द्वारा जारी कोरोना गाईड लाईन का पालन करें अन्यथा वह इसी तरह कार्यवाही की जद में आऐंगें और चालानी कार्यवाही, दुकान शील्ड के साथ-साथ अस्थाई जेल भेजे जाने को लेकर भी वह कार्यवाही का शिकार हो सकते है। इसलिए मास्क जरूर लगाऐं और अन्य लेागों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें।
रोको टोको अभियान से नही सुधरे हालात
जिला प्रशासन द्वारा कोविड के नियमो का पालन कराने के लिए आम लोगों को समझाइस देने के लिए पहले रोको टोको अभियान चलाकर मास्क न लगाने वाले लोगों को रोक कर समझाइस दी थीं। कि वे घर से मास्क पहनकर ही बाहर निकलें बाबजूद इसके लोग बिना मास्क के ही सडको पर निकलते दिखाई दे रहे थे। इसलिए प्रशासन ने अब सख्ती अपनाते हुए बिना मास्क पहने निकलने वाले लोगों को पकड़कर 6 घण्टे की अस्थायी जेल में भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है। शिवपुरी पुलिस ने कल 50 से अधिक लोगों को बिना मास्क के पकड़कर 6 घण्टे की अस्थायी जेल भेजने की कार्यवाही को अंजाम दिया है।
नि:शुल्क मास्क भी प्रदान किये
बिना मास्क के घूम रहे लोगों को जहां शिवपुरी पुलिस द्वारा पकड़कर 6 घण्टे की अस्थायी जेल में भेजा जा रहा है वहीं बिना मास्क पकड़ेे गए लोगों को मौके पर ही पुलिस द्वारा मास्क प्रदान किये जा रहे हैं। पुलिस द्वारा लोगों से बार बार अपील की जा रही है कि वे अपने और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें और बिना मास्क के घर के बाहर न निकलें।
मास्क पहने लोगों को किये फूल भेंट
शिवपुरी में जहां एक और बार बार समझाइस के बाबजूद भी मास्क न पहनकर निकलने वाले लोगों के खिलाफ धरपकड़ कार्यवाही कर उन्हें 6 घण्टे के लिए अस्थायी जेल में रखा गया। वहीं दूसरी तरफ इस कार्यवाही के दौरान जो लोग मास्क पहन कर निकल रहे थे उन्हें रोककर स्थानीय पुलिस द्वारा फूल भेंट किये गए। निर्भया प्रभारी गायत्री इटौरिया ने हाथ ठेला चालक को गेंदा का फ ूल देकर सम्मानित किया।