इंदौर। जिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह के निर्देशन में आपरधिक तत्वों और माफियाओं के विरुद्ध लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी सिलसिले में आज आपराधिक गतिविधियों में संलग्न 33 आरोपियों को जिलाबदर किया गया है। उक्त सभी आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में अनेक अपराध पंजीबंद्ध हैं।


इसी संबंध में जारी आदेश के अनुसार, जिन आरोपियों को जिलाबदर किया गया है, उनमें रावजी बाजार थाना क्षेत्र के हनी उर्फ हिमांशु चौहान तथा विक्की उर्फ माडल उर्फ रितेन्द्र ठाकुर, छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मण बरगुंडा तथा अरूण बैरागी, भवंरकुआ थाना क्षेत्र के तपन रूणवाल तथा राजू ठाकुर, राऊ थाना क्षेत्र के सूरज सोनकर, पलासिया थाना क्षेत्र के अन्नी उर्फ अनिकेत कैथवास, विजय चौहान, तथा कपिल कौशल, परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के राजेश भोई, विक्रांता उर्फ विक्रम बैरवा तथा सूरज उर्फ खेलू मण्डाड, मल्हारगंज थाना क्षेत्र के अंकित कौशल, तुकोगंज थाना क्षेत्र के नितिन, राजकुमार उर्फ चायना राठौर तथा रमेश उर्फ कारिया वर्मा, किशनगंज थाना क्षेत्र के शेरू शेख, विजयनगर थाना क्षेत्र के जितेन्द्र उर्फ गोलू उर्फ बवाल उज्जैनी, सदर बाजार थाना क्षेत्र के सुरेश प्रजापति शामिल हैं।


इसी प्रकार, जिन्हें कलेक्टर द्वारा जिलाबदर किया गया है, उनमें संयोगितागंज थाना क्षेत्र के शुभम सिलावट तथा हरदीप बारबर, जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के सन्नी खरे , खजराना थाना क्षेत्र के शेख असलम उर्फ मच्छी रमजानी, पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के जिशान तथा बंटी टापिया उर्फ परवेज अली, एरोड्रम थाना क्षेत्र के भोला मद्रासी उर्फ विजय उर्फ विक्की, छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के विजय उर्फ टोनी इंचुरकर, गांधीनगर थाना क्षेत्र के कृष्णा पाटिल, गौतमपुरा थाना क्षेत्र के शेरू बेग, बेटमा थाना क्षेत्र के तैय्यन उर्फ इमरान, महू थाना क्षेत्र के मोसिन अहमद तथा आजाद नगर थाना क्षेत्र के प्रवीण महुनिया शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *