भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अब तक एक दूसरे पर हमलावर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस के बीच नया सियासी घमासान शुरू हो गया है. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कमलनाथ की तुलना महमूद गजनवी से करते हुए प्रदेश में भ्रष्टाचार और करोड़ों रुपए कांग्रेस मुख्यालय में पहुंचाने का आरोप लगाया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कांग्रेस सरकार में हुए भ्रष्टाचार की रकम दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पहुंचाई गई है.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा यहां तक कह गए कि प्रदेश में बच्चों का कुपोषण दूर करने वाली राशि का इस्तेमाल राहुल गांधी का कुपोषण दूर करने पर खर्च कर दिया गया. मिश्रा ने कहा कि गृह विभाग को मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय एजेंसियों के पास इस बात का इनपुट है और राज्य सरकार केंद्रीय एजेंसियों से इनपुट लेने के बाद बड़ी कार्रवाई करेगी. मिश्रा ने प्रदेश से करोड़ों रुपए कांग्रेस मुख्यालय में पहुंचाने के मामले की जांच ईओडब्ल्यू से कराने की बात कही है.