भोपाल । आगर-मालवा के सालरिया जिले में आयोजित कार्यक्रम में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले गौ पूजा की फिर विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। बता दें कि आज सालरिया में अनेक गौ विशेषज्ञ पधारे। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश की गौ-कैबिनेट गौसंवर्धन और संरक्षण पर विचार करने के लिए बनी है। गौ-वंश के संरक्षण और संवर्धन का काम हम श्रद्धा के साथ-साथ पर्यावरण बचाने, फसलों का उत्पादन बढ़ाने, तथा कुपोषण दूर करने के लिए भी कर रहे हैं।
शिवराज ने आगे कहा होलिका जलाना हो, तो लकड़ी नहीं गोबर के कंडे ही जलाइएगा। गोबर से बनी खाद के इस्तेमाल से ज़मीन की उर्वरक क्षमता बढ़ जाती है जिससे पैदावार भी अच्छी होती है। इन उत्पादों के इस्तेमाल से हमारे बच्चों की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, गोबर का खाद हमें अनेक बीमारियों से बचाता है। गाय बचेगी, तो यह धरती सुरक्षित बचेगी। गौ माता को सड़कों पर भटकने नहीं दिया जायेगा। सरकार और समाज मिलकर इसके लिए प्रयास करेंगे। आज सीएम ने आगर मालवा जिले के गौ-अभ्यारण्य, सालरिया में 36 लाख 55 हजार के 5 निर्माण कार्यां का भूमिपूजन किया। आगर मालवा के सालरिया स्थित गौ-अभयारण्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवराज बोले कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए गौसंवर्धन और संरक्षण बेहद आवश्यक हैं आज गोपाष्टमी के अवसर पर गौमाता को संरक्षित करने में योगदान देने का प्रण लें। वही हम बिजली, सड़क, पानी की सुविधा दिलाने के लिये सभी काम करेंगे। लेकिन गौ सेवा का काम भी हमारी सरकार पूरी ताकत के साथ करेगी। इसलिये हमने मंत्रियों की समिति बनाई है। ये काम अकेले सरकार नहीं करेगी। आपका सहयोग भी इसमें चाहिये।