भोपाल। 2 दिन पहले तक कोरोनावायरस के मामले में निश्चिंत घूम रही शिवराज सिंह सरकार अचानक गंभीर हो गई। मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा जिले में रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है। बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे और बिना काम के लोगों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा कक्षा 1 से 8 तक के समस्त स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। 

चिकित्सा विशेषज्ञों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि यदि दीपावली के अवसर पर प्रदूषण बढ़ा दो कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ सकता है परंतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के पालन में संबंधित जिलों के कलेक्टरों द्वारा जारी प्रतिबंधों का विरोध करते हुए दिल खोलकर आतिशबाजी चलाने की अपील की थी। नतीजा दीपावली के छठवें दिन भोपाल में 400 से ज्यादा पॉजिटिव पाए गए।

1 महीने पहले चुनावी रैलियों में कोविड-19 प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाने वाली भारतीय जनता पार्टी कि सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपील जारी करते हुए कहा कि हम सब कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सभी सुरक्षा उपायों को अपनाएं और मिलकर #COVID19 का पूर्व की भांति सामना करें। मास्क पहनें, परस्पर 2 गज की दूरी बनाए रखें और नियमित अंतराल में हाथ धोते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *