भोपाल। भिण्ड नगरपालिका परिषद की अध्यक्षा श्रीमती कलावती देवी के पति वीरेन्द्र मिहोलिया भिण्ड के भाजपा विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह अपने दोस्तों के साथ इंडिको एयरलाइंस विमान से कामाख्या देवी के दर्शन के लिए गए थे। हवाई यात्रा के दौरान वीरेन्द्र महोलिया ने विमान की एयर होस्टेस की अपने मोबाईल से आपतिजनक फोटो खींच लिए जिस पर विमान में ही यात्रा कर रही एक युवती व अन्य यात्रियों ने विरोध कर हंगामा कर दिया। काफी विरोध का सामना करने व मामला बिगडते देख विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने मोबाईल से लिए गए फोटो डिलिट करवा दिए।
भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह का खास सहयोगी जगत बहादुर बैस, नगरपालिका भिण्ड की अध्यक्षा श्रीमती कलावती देवी के पति वीरेन्द्र मिहोलिया (पटवारी), उनका मित्र आशीष त्रिपाटी व एक अन्य व्यक्ति इंडिको एयरलाइंस से दिल्ली वाया गुवाहटी होते हुए इंफाल में स्थित कामाख्या देवी के दर्शन करने के लिए गए थे। वीरेन्द्र महोलिया ने हवाई जहाज में ही होस्टेस के आपतिजनक मोबाईल से फोटो खींच लिए। यह नजारा विमान में ही सवार यात्री असम की छात्र नेता एंजिलिका एरीबम ने इसका विरोध किया और मोबाईल से फोटो डिलिट करने व एयर होस्टेस से मांफी मांगने की चेतावनी दी। विमान में ही बढते हंगामे के कारण विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने मोबाईल से फोटो डिलिट करवा दिए।
वीरेन्द्र महोलिया का कहना है कि मैं अपने मित्रों के साथ इंडिको एयरलाइंस से 24 मार्च को दिल्ली से इंफाल कामाख्या देवी के दर्शन करने गया था। यात्रा के दौरान अपने मोबाईल से हवाई जहाज के अंदर के फोटो खींचे थे, किसी एयर होस्टेस के नहीं खींचे। विमान में यात्रा कर रही एक युवती ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने तत्काल मोबाईल से फोटो डिलिट कर दिए। उन्होंने कहा कि इस फोटो खींचने के मामले में 25 मार्च को दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने भी पूछताछ की थी। मैंने पुलिस को वास्तविक स्थिति बताई तो उन्होंने भी बाद में छोड दिया।
भिण्ड-दतिया संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद डॉं. रामलखन सिंह कुशवाह ने कहा है कि भिण्ड वीर सपूतों की भूमि है लेकिन यहां के भाजपा विधायक यात्रा के दौरान अपने साथियों के साथ गुण्डागर्दी करके भिण्ड को बदनाम कर रहे है। भिण्ड विधायक एक जनप्रतिनिधि हैं या गुण्डे ये तो पुलिस के आपराधिक रिकॉर्ड से ही पता चल जाएगा। सिंह ने कहा कि भिण्ड विधायक पर जिले के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, गोलियां चलाकर दहशत फैलाने, मारपीट, मतपेटी लूटने जैसे संगीन अपराध दर्ज है। इसके बाद भी सत्ता के प्रभाव के कारण गिरतार नहीं कर रही है। विमान की एयर होस्टेस के आपतिजनक फोटो खीचने पर विधायक सहित उनके साथियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए। जिन लोगों ने यह फोटो खींचे है उनको विधायक अपने साथ ले गए थे।