ग्वालियर। गुजरात के भुज में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की रेल में यात्रा करते समय जहर खिलाकर हत्या कर दी गई। जवान का शव गुजरात के थराट थाना क्षेत्र में एक नहर से बरामद किया गया है। मृतक जवान भिण्ड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम परोसा का पुरा का रहने वाला था। कल देर शाम को उसके गृह गांव में पूरे सम्मान के साथ अंत्येष्टि कर दी गई।
भिण्ड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम परोसा का पुरा निवासी रवीन्द्र सिंह भदौरिया 38 वर्ष जो सीमा सुरक्षा बल में नौकरी करता था। वह गुजरात के भुज में पदस्थ था। वह 21 मार्च की सुवह अवकाश लेकर अपने गृह गांव परोसा का पुरा आ रहा था कि रात्रि को उसकी रेल में ही किसी ने जहर खिलाकर हत्या कर दी । भुज से रवाना होने के बाद दो दिन तक घर नहीं आया तो उसके पिता महेन्द्र सिंह भदौरिया जोकि बीएसएफ के सेवा निवृत जवान है, ने विभाग के अधिकारियों से बात की तब पता चला कि वह तो 21 मार्च को ही अवकाश लेकर अपने घर आया है। मृतक जवान का शव गुजरात के ही थराट थाना क्षेत्र में एक पानी की नहर में 23 मार्च को पडा मिला।
बीएसएफ जवान रवीन्द्र सिंह के पिता महेन्द्र सिंह भदौरिया ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की ट्रेन में जहर देकर हत्या की गई है, बाद में उसका शव नहर में फेंका गया है। शव के साथ टेकनपुर बीएसएफ के सीओ रामवृक्ष सिंह ने जवान के परिवार को इस संकट के लिए ढांढस बंधाया और कहा कि जवान रवीन्द्र की मौत की जांच की जाएगी।
जवान रवीन्द्र सिंह की पार्थिव देह उसके गृहगांव परोसा का पुरा लाई गई तब पूरे गांव की आंखें नम थी लोग उसके अंतिम दर्शन के लिए सुवह से ही उसके घर के बाहर एकत्रित थे। टेकनपुर से आए बीएसएफ के जवानों ने अंतिम संस्कार के पहले गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी।
जवान अपने पीछे माता-पिता, पत्नी श्रीमती विमला, दो पुत्र छोटू व बेटू के अलावा दो भाई है जो गांव में ही रहकर खेती करते है को रोता बिलखता छोड गया है।
जवान रवीन्द्र सिंह का शव नहर में मिलने पर थराट थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।