भोपाल. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. बीते दिनों भोपाल के इकबाल मैदान में बिना अनुमति हजारों की भीड़ जमा कर धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में उनके खिलाफ एडीजे कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. दो दिसंबर को आरिफ मसूद को कोर्ट में पेश होना होगा, ऐसा नहीं होने पर उन्हें फरार घोषित किया जाएगा.
पुलिस ने कोर्ट को एक आवेदन किया था, जिसमें कहा गया था कि आरिफ मसूद की तलाश की जा रही है, लेकिन वे लापता हैं. जिसके बाद कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इस मामले में न नवंबर को सांसद-विधायकों की स्पेशल कोर्ट ने मसूद की अग्रिम जमानत अर्जी को नामंजूर कर दिया था.
इस मामले में आरोपी बनाए गए छह लोगों की गिरफ्तीारी पहले ही हो चुकी है, जबकि आरिफ मसूद फरार चल रहे हैं. उन पर आरोप है कि इकबाल मैदान में हजारों की भीड़ इकट्ठा कर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला भाषण दिया था.
बीते दिनों भोपाल के इकबाल मैदान मे मसूद द्वारा भीड़ इकट्ठा कर फ्रांस के राष्ट्रपति का पुतला और झंडा जलाया गया था. इस दौरान मसूद द्वारा भाषण दिया गया था कि फ्रांस के उक्त कृत्य का केंद्र व राज्य में बैठी हिंदूवादी सरकार के मंत्री भी समर्थन कर रहे हैं. मसूद ने चेतावनी दी थी कि यदि सरकार ने फ्रांस के कृत्य का विरोध नहीं किया तो हिंदुस्तान में भी ईंट से ईंट बजा देंगे.