इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री का दर्जा रहते रेत को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) को घेरने वाले कम्प्यूटर बाबा (Computer Baba) की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं। कम्प्यूटर बाबा की एक दिन की रिमांड खत्म हाेने के बाद एराेड्रम पुलिस ने उन्हें मंगलवार को जिला काेर्ट में पेश किया। कोर्ट ने बाबा को 28 नवम्बर तक के लिए ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया। कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से साफ़ इंकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि बाबा पर चल रहे सभी प्रकरणों में अभी जांच चल रही है। ऐसे में उन्हें जमानत देने से जांच पर असर पड़ सकता है। गौरतलब है कि इंदौर के एरोड्रम थाने में कम्प्यूटर बाबा के खिलाफ हथियार दिखाकर धमकाने का प्रकरण दर्ज है।

इससे पहले हाई कोर्ट के आदेश के बाद एट्रोसिटी एक्ट सहित दो मामलों में कंप्यूटर बाबा (Computer Baba) को पुलिस ने निचली अदालत में सोमवार शाम को पेश किया था। एट्रोसिटी एक्ट मामले में बाबा को कोर्ट ने 25 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी, लेकिन एरोड्रम पुलिस थाने में दर्ज मारपीट के मामले में उन्हें 24 घंटे की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *