सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में राहतगढ़ वाटरफॉल में दीपावली के बाद पिकनिक के लिए आए 6 लोगों की डूबने से मौत हो गई। सभी लोग सागर के निवासी बताए गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 5 लोगों के शव मिल गए हैं परंतु डूबने वाला छठवां व्यक्ति समाचार लिखे जाने तक लापता था।
जानकारी मिली है कि सागर निवासी नजीर भाई एवं उनके परिवार के लोग यहां पिकनिक के लिए आए थे। इसी दौरान हादसा हो गया। राहतगढ़ वाटरफॉल में इसी तरह के हाथ से पहले भी हो चुके हैं। यह वाटरफॉल बीना नदी के ऊपर बना हुआ है एवं इसकी देखरेख की जिम्मेदारी वन विभाग की है।
लगातार हादसे होने के बावजूद यहां आना तो लाइफ सपोर्ट के लिए कोई उपकरण मिलते हैं और ना ही डूबने वालों को बचाने के लिए किसी भी प्रकार के तैराक तैनात किए गए हैं। वन विभाग की लापरवाही के कारण इस मनोरम राहतगढ़ वाटरफॉल में अकाल मृत्यु के दर्दनाक रुदन गूंजते रहते हैं।