भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के गोहद के किराना व्यापारी की कोरोना के चलते ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय के सुपर स्पेशियलिटी में आज सुबह मौत हो गई है। व्यापारी की मौत के बाद परिजन ने डॉक्टर पर लापरवाही से उपचार करने का आरोप लगाया है। मृतक की बेटी का कहना है कि 2 दिन बाद तो उपचार शुरू किया। जो इंजेक्शन उनसे मंगाए गए वो लगाए ही नहीं। आज प्रशासन की निगरानी में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया है।
भिण्ड़ के गोहद निवासी 65 वर्षीय रामबाबू अग्रवाल किराना व्यवसायी हैं। परिवार में उनके 2 बेटे व 3 बेटियां हैं। कुछ दिन से व्यापारी को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। जिस पर उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था। 12 नबम्बर को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिस पर उनको उसी दिन ग्वालियर के सुपर स्पेशियलिटी में भर्ती कराया गया था। जहां आज उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। साथ ही जिला प्रशासन और नगर निगम की निगरानी में अंतिम संस्कार किया गया है।
व्यापारी की बेटी पूजा अग्रवाल ने बताया कि उनके पिता को भर्ती करने के बाद उपचार ही शुरू नहीं किया गया। जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो डॉक्टर ने कल से उपचार पर ध्यान दिया। कल रात को बाहर से दवा मंगवाई जिसमें इंजेक्शन भी थे पर लगाए नहीं। सुबह पिता की मौत की खबर दी। दवा वैसी की वैसी ही रखी रही। अंदर क्या करते रहे और सांस उखड़ने से पिता ने दम तोड़ दिया।
भिण्ड जिले के कोरोना से अभी तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। 53 कोरोना पीडितों का अभी भिण्ड के शासकीय जिला अस्पताल के कोरोना सेंटर में इलाज चल रहा है।
Good cavrage