ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की परीक्षा में नकल राकने के जिला प्रशासन एवं शिक्षा मकहमे के सभी प्रयास असफल हो गए हैं। अभी तक निरीक्षण में 1750 नकल प्रकरण बनाए गए है। साथ ही सिद्धि विनायक डीएड कालेज परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राध्यक्ष आरबीएस सेंगर द्वारा फर्जी परीक्षार्थियों को परीक्षा दिलाने के कारण उनके खिलाफ भिण्ड देहात थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार पाण्डेय ने बताया कि सिद्धि विनायक डीएड कालेज परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष आरबीएस सेंगर ने हाईस्कूल और हायर सेकंडरी के तीनों पेपरों में 22 परीक्षार्थियों की जगह अन्य मुन्ना भाईओं को बिठाकर परीक्षा दिलवाई। जब कल उक्त परीक्षा केन्द्र पर उनके स्थान पर नया केन्द्राध्यक्ष तैनात किया गया तब यह गडबडी उजागर हुई। केन्द्राध्यक्ष आरबीएस सेंगर के खिलाफ भिण्ड देहात थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
सीएसपी वीरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि केन्द्राध्यक्ष आरबीएस सेंगर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के बाद उनकी गिरतारी की जाएगी।