इंदौर। उपचुनाव से निपटते ही इंदौर में लाइजनिंग के नाम पर दलाली करने वालों पर कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा बुधवार को बड़े प्रहार की शुरुआत की गई। इसके तहत बंशी ट्रेड सेंटर में एक आफिस पर दबिश दी गई। यहाँ से कई संदिग्ध फाइलें मिली है जिनकी छानबीन की जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि अनेक रसूखदार व अफसर इसमे बेनकाब होंगे।
बंसी ट्रेड सेंटर में दूसरी मंजिल स्थित एक एमपी ऑन लाइन कियोस्क सेंटर में उक्त दबिश दी गई। शिकायत मिली थी कि यहाँ से कुछ लोग लाइजनिंग के नाम पर नगर निगम, जिला प्रशासन व नगर और ग्राम निवेश विभाग, आईडीए आदि सरकारी विभागों में होने वाले कार्यों की दलाली करते हैं। टीम को यहाँ से भारी मात्रा में दस्तावेज मिले हैं जिनमे सरकारी फाइल आदि भी बताए जा रहे हैं। फिलहाल छानबीन चल रही है। शुभम नामक व्यक्ति की अगुवाई में यह काम करने की बात सामने आई है।
उल्लेखनीय है कि अभी कुछ दिन पूर्व ही कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा अपने एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी को चेतावनी दी गई थी। उसके बाद आज यह छापामार कार्रवाई की गई है। इसमे अगले कुछ दिनों में चौकाने वाली जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।