ग्वालियर। भिण्ड जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के ग्राम पुरानी गढिया निवासी एक युवक के अपहरण के बाद पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं करने के कारण अपहृत की हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। अपहृत की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी की मोबाईल कॉल डिटेल के आधार पर उत्तरप्रदेश के कौशलपुर निवासी पंचम सिंह के खिलाफ अपहरण व हत्या का मामला दर्ज कर लिया है बाकी आरोपियों की पहचान व गिरतारी के लिए पुलिस की एक टीम उत्तरप्रदेश गई है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जेपी शाक्य ने आज यहां बताया कि भिण्ड जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के ग्राम गढिया निवासी युवक श्रीनिवास 28 वर्ष ट्रक चालक है वह गुजरात के सूरत में एक कपडा फैक्टरी में तीन माह से नौकरी कर रहा था। जहां से वह 12 मार्च की रात अपने गृहगांव के लिए रवाना हुआ था। इसी दौरान रास्ते में उसका चार बदमाशों ने अपहरण कर लिया गया। अपहृत युवक श्रीनिवास शर्मा का अपने पिता के मोबाईल पर फोन आया कि उसका 4 लोगों ने अपहरण कर लिया है और फिरौती के 5 लाख रुपए मांग रहे हैं। श्रीनिवास ने अपहरणकर्ताओं की अपने पिता रामशंकर शर्मा से भी बात कराई। अपने पुत्र के अपहरण की बात को बताने रामशंकर शर्मा ग्रामीणों के साथ भिण्ड जिले के नयागांव थाने पहुंचे तो वहां के थाना प्रभारी ने कोई मामला दर्ज नहीं किया। अपने पुत्र की तलाश में रामशंकर शर्मा बीहडों में भटकते रहे फिर उन्हें अपने पुत्र का शव गांव के बाहर एक नहर में जला हुआ मिला। अपहृत युवक के पिता ने बदमाशों की फिरौती के लिए मांगी जा रही 5 लाख रुपए की राशि की रिकॉडिंग थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह बुन्देला को सुनाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की इसलिए कल देर शाम को पुलिस अधीक्षक मृतक के घर गए और इस मामले में थाना प्रभारी की लापरवाही उजागर होने पर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।