ग्वालियर। बे-मौसम बारिश एवं ओलों से जिन किसानों की फसलें नष्ट हो गई हैं, उन्हें अगली फसल आने तक एक रूपए किलो के हिसाब से गेहूँ, चावल व नमक दिया जायेगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार किसानों को राहत देने के साथ-साथ फसल बीमा योजना का भी लाभ दिलायेगी। मुख्यमंत्री चौहान गुरूवार को ग्वालियर जिले के ग्राम पचौरा में बे-मौसम बारिश एवं ओलों से प्रभावित फसलों का जायजा लेने के बाद किसानों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना जिले के सबलगढ़ तहसील के पूंछरी गांव, शिवपुरी जिले के ग्राम गुरावल दतिया के गुलियापुरा गांव भी पहुंचे। जहां पहुंचकर मुख्यमंत्री ने किसानों के दुखदर्द को सुना। वहीं उन्हें पूरी मदद करने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री चौहान ने किसानों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि आप सब आँखों में आँसू मत लाना। प्रदेश सरकार उनकी मदद के लिये पूरी ताकत के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा भले ही विकास कार्य रूकते हों तो रूक जाएँ पर किसानों को राहत देने में धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। चौहान ने कहा बे-मौसम बारिश एवं ओला प्रभावित क्षेत्रों में कृषि ऋण की वसूली स्थगित कर दी गई है। साथ ही शॉर्ट टर्म लोन (कम अवधि के ऋण) को मीडियम टर्न लोन में तब्दील कराया जायेगा, जिससे किसानों पर ब्याज का बोझ न बढ़े। साथ ही अगली फसल के खाद-बीज के लिये सरकार बिना ब्याज के कृषि ऋण मुहैया करायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो किसान अभी तीसरी फसल लेना चाहते हैं उन्हें भी हर संभव मदद दी जायेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि प्रभावित किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने के लिये फसल कटाई प्रयोग जरूर करायें। साथ ही सुनिश्चित करें कि किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ मिल जाए। चौहान ने कहा कि जरूरत पडऩे पर सरकार अपने खजाने से भी फसल बीमा की राशि मुहैया करायेगी। फसलों का जायजा लेने के लिये राजस्व मंत्री रामपाल सिंह एवं सांसद अनूप मिश्रा भी मुख्यमंत्री के साथ पचौरा पहुँचे। इस मौके पर विधायक भारत ङ्क्षसह कुशवाह व लाखन सिंह सहित कलेक्टर पी. नरहरि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, अपर कलेक्टर तरूण भटनागर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *