दिल्ली। बिहार में तीसरे व अंतिम चरण का मतदान होने के बाद एग्जिट पोल आए हैं जिसमे बिहार में नीतीश राज को मुश्किलें व महागठबंधन को फायदा होता दिख रहा है वही मप्र में भाजपा को 28 में से 16 तक सीटे तक मिलने का अनुमान है।


बिहार में बहुमत के लिए 122 सीट चाहिए। एबीपी न्यूज़-सी वोटर के अनुसार एनडीए को 104-128 सीटें और महागठबंधन को 108-131 सीटें आ सकती हैं। इस एग्ज़िट पोल के अनुसार एलजेपी 1-3 सीटों पर सिमटती दिख रही है।


टाइम्स नाउ-सी वोटर ने एनडीए को 116 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. इस एग्ज़िट पोल में महागठबंधन को 120 सीटें और एलजेपी को 1 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है। *रिपब्लिक-जन की बात के एग्ज़िट पोल के मुताबिक़, एनडीए को 91-117, महागठबंधन को 118-138 और एलजेपी को 5-8 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

टीवी-9 भारतवर्ष ने अनुमान लगाया है कि एनडीए को 110-120, महागठबंधन को 115-125 और एलजेपी को 3-5 सीटें मिल सकती हैं।


इसी तरह आजतक-एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक महागठबंधन को 139-161 सीटें मिल सकती हैं और एनडीए के खाते में सिर्फ 69-91 सीटें आने का अनुमान है।

टूडेज़ चाणक्य के मुताबिक
इधर मप्र में 28 सीटों पर हुए उपचुनाव के एग्जिट पोल में भाजपा को 14 से 16 सीट व कांग्रेस को 10 से 13 सीटें मिलने का अनुमान है, यानी भाजपा की मौजूदा शिवराज सरकार को कोई खतरा महि दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *