फिरौती नहीं मिलने पर अपहृत युवक को जिन्दा जलाकर मार डाला

ग्वालियर। भिण्ड जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के ग्राम पुरानी गढिया निवासी एक युवक का बदमाशों ने अपहरण कर लिया और बदमाशों ने अपहृत युवक को छोडने के बदले 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी। जब बदमाशों को फिरौती की रकम नहीं मिली तो उन्होंने युवक को बडी ही बेरहमी से पीटा फिर उसके ऊपर पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाकर मार डाला। पुलिस ने युवक का जला हुआ शव गांव के बाहर एक बंबा से बरामद कर लिया है।
ग्राम गढिया निवासी युवक श्रीनिवास 28 वर्ष ट्रक चालक है वह गुजरात के सूरत में एक कपडा फैक्टरी में तीन माह से नौकरी कर रहा था। जहां से वह 12 मार्च की रात अपने गृहगांव के लिए रवाना हुआ था। इसी दौरान रास्ते में उसका चार बदमाशों ने अपहरण कर लिया गया। अपहृत युवक श्रीनिवास शर्मा का अपने पिता के मोबाईल पर फोन आया कि उसका 4 लोगों ने अपहरण कर लिया है और फिरौती के 5 लाख रुपए मांग रहे हैं। श्रीनिवास ने अपहरणकर्ताओं की अपने पिता रामशंकर शर्मा से भी बात कराई। अपने पुत्र के अपहरण की बात को बताने रामशंकर शर्मा भिण्ड जिले के नयागांव थाने पहुंचे तो वहां के थाना प्रभारी ने कोई मामला दर्ज नहीं किया। मोबाईल लोकेशन के आधार पर परिजन उत्तरप्रदेश के इटावा जिले के सहसों थाने पहुंचे जहां की पुलिस ने बताया कि बदमाश अपहृत युवक को पसिया व चकरनगर के बीच में है। पुलिस ने सर्चिंग भी की पर कोई नहीं मिला। उधर अपहरणकर्ता युवक के परिजनों से बराबर फिरौती की मांग कर रहे थे। 16 मार्च को अपहरणकर्ताओं ने 11 बार कॉल किए जिसकी रिकॉर्डिंग नयागांव थाना प्रभारी व सहसों थाना प्रभारी को सुनाई गई इसके बाबजूद पुलिस ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई साथ ही बदमाशों के खिलाफ अपराध भी दर्ज नहीं किया। फिरौती की रकम अपहरणकर्ताओं के पास नहीं पहुंचने के कारण 17 मार्च की रात्रि को श्रीनिवास शर्मा को पहले रस्सी से हाथ-पैर बांधे गए फिर उसके दांत तोडे उसके बाद उस पर पेट्रोल डालकर जिन्दा जला दिया। अपहरणकर्ताओं ने यह काम गांव के बाहर स्थित बंबा में किया। कल युवक की जली हुई लाश, उसका मोबाईल, ड्रायविंग लायसेंस, वोटरकार्ड, मिला है।
भिण्ड डीएसपी जेपी शाक्य ने बताया कि अपहृत युवक के अपहरण व हत्या का अपराध नयागांव थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कायम कर लिया है। इस अपहरण के मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उस पर कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *