भोपाल। मध्यप्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के एक्जिट पोल के आयोजन पर सात नवंबर की शाम साढे छह बजे तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरूण कुमार तोमर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा एग्जिट पोल आयोजित करने और इसके परिणाम के प्रकाशन एवं प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रसार करने पर 3 नवम्बर को प्रात: 6 बजे से प्रतिबंध लगाया गया है जो 7 नवम्बर को सायं 6:30 बजे तक जारी रहेगा।