कौन बनेगा करोड़पति 12′ का लेटेस्ट एपिसोड काफी रोमांचक रहा। हॉटसीट पर एक एयरफोर्स विंग कमांडर की पत्नी छवि कुमार बैठी थीं और उन्होंने जिस समझदारी और सूझबूझ के साथ बिना लाइफलाइन के 13वें सवाल तक का गेम खेला, उसने होस्ट अमिताभ बच्चन को भी हैरान कर दिया।
6.40 लाख रुपये के लिए पूछे गए सवाल तक आते-आते छवि कुमार ने अपनी सारी लाइफलाइन इस्तेमाल कर ली थीं। ऐसे में बिग बी भी देखने को उत्सुक थे कि बिना लाइफलाइन के छवि कुमार कैसे आगे का गेम खेल पाती हैं। लेकिन छवि कुमार देखते ही देखते 25 लाख के सवाल तक पहुंच गईं। बिना लाइफलाइन के उन्होंने सही जवाब दिए।
अभी तक छवि कुमार 25 लाख रुपये जीत चुकी हैं और आने वाले एपिसोड में वह 1 करोड़ रुपये के 15वें सवाल के लिए खेलेंगी। छवि कुमार ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ की पहली ऐसी कंटेस्टेंट हैं जो 1 करोड़ के सवाल तक पहुंची हैं। अब देखना यह होगा कि क्या वह इस सीजन की पहली करोड़पति बन पाती हैं या नहीं?
अब बात 25 लाख रुपये के लिए पूछे गए उस सवाल की, जिसका छवि ने बड़े ही धैर्य और समझदारी से जवाब दिया। सवाल था:
किसने गांधी जी को लिखे एक पत्र में बंगाल में हुए 1947 के साप्रदायिक दंगे को सफलतापूर्वक नियंत्रण करने के लिए उन्हें वन मैन बाउंड्री फोर्स कहकर संबोधित किया था?
A. जोन साइमन
B. क्लेमेंट एटली
C. विस्टन चर्चिल
D. लॉर्ड माउंटबेटन
छवि कुमार ने इसका जवाब D. लॉर्ड माउंटबेटन बताया जोकि एकदम सही था।
अब आने वाले एपिसोड में छवि कुमार 50 लाख के सवाल से खेलना शुरू करेंगी। वक्त कम होने के कारण अमिताभ बच्चन को खेल बीच में ही रोकना पड़ा।