उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के पवासा थाना क्षेत्र में आज एक डंपर ने मोटर साइकिल से जा रहे एक परिवार को टक्कर मार दी, जिससे महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गयी, जबकि पति गंभीर रुप से घायल है, जिसे इलाज के लिए इंदौर ले जाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मक्सी रोड चौराहे पर दोपहर पंड्याखेडी निवासी अवतार अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ मोटर साइकिल से इंदौर जा रहा था।
इस दौरान डंपर की टक्कर लगने से मेघा (08), शनवी (02) एवं उसका पुत्र मोही दो माह की मौके पर ही मौत हो गयी और उसकी पत्नी पूनम (30) ने जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान दम तोड दिया और उसके पति अवतार को इन्दौर रैफर कर दिया गया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद सभी मृतकों को पोस्टमार्टम एवं गंभीर को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया। बाद में पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनो को सौंप दिये। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर उज्जैन में सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु पर गहन शोक व्यक्त किया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को इस दु:ख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।