नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को तीसरे दिन कोरोना के चार हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 4136 नए केस आए हैं और 33 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हुई है। इससे पहले दिल्ली में 24 अक्टूबर को 4116 और 23 अक्टूबर को 4086 केस सामने आए थे। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3826 मरीजों को इलाज के बाद ठीक हो जाने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। नए मामलों के सामने आने के बाद दिल्ली में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 3 लाख 56 हजार 656 हो गई है। कुल संक्रमित केस में से इलाज के बाद 3 लाख 23 हजार 654 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक इस वायरस की वजह से शहर में 6258 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 26 हजार 744 है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 49069 टेस्ट किए गए हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या फिलहाल 2893 है। कोरोना से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 90.74 फीसदी है। होम आइसोलेशन में कुल 16115 लोग हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *