भोपाल ! मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में छिटपुट हिंसा के बीच रविवार को 68 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। समाप्ति तक मतदान का प्रतिशत बढ़ भी सकता है। राज्य निर्वाचन आयुक्त के कार्यालय से मिली जानकरी के अनुसार, रविवार की सुबह सात बजे से तीसरे चरण का मतदान शुरू हुआ। तीन बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे।
जानकारी मिली है कि शिवपुरी, भिंड, अशोकनगर सहित अन्य कुछ स्थानों पर मतदान केंद्रों पर हंगामा, मारपीट व कथित तौर पर फायरिंग की भी खबरें मिली हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय ने भी कुछ स्थानों पर हंगामा व विवादों की पुष्टि की है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, तीसरे चरण के लिए एक करोड़ 46 लाख से ज्यादा मतदाता हैं। सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। इस चरण में पंचायत सदस्य के 357, जनपद पंचायत सदस्य के 2822, सरपंच के 9380 और पंच के 41 हजार 494 पद के लिए मतदान हुआ।
राज्य में तीसरे चरण में मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। सुबह से ही तमाम मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आईं। दिन चढ़ने के साथ मतदान की रफ्तार में तेजी आई। तीन बजे तक तय समय के बाद भी कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगी रहीं।
पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 50 जिलों के 137 विकासखंड की 9921 ग्राम पंचायत में मतदान हुआ। मतदान के लिए 28 हजार 802 मतदान केंद्र बनाए गए थे। सरपंच एवं पंच के मतों की गणना मतदान के तुरंत बाद होगी। जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य के मतों की गणना 25 फरवरी को विकास खंड मुख्यालय में होगी।
RELATED VIDEOS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *