भोपाल ! मध्य प्रदेश स्थित कान्हा राष्टीय उद्यान में एक युवा बाघ का शव मिला है। उद्यान प्रबंधन को इस बाघ के आपसी संघंर्ष में मारे जाने की आशंका है। उद्यान प्रबंधन द्वारा शुक्रवार को दी गई जानकारी में बताया गया है कि कान्हा उद्यान के सूपखार परिक्षेत्र में बीट गार्ड और श्रमिक गश्ती के दौरान एक बाघ मृत अवस्था में मिला है। संभवत: इस बाघ की मौत अन्य बाघ से लड़ाई के दौरान हुई है।
मौके पर पहुंचे वन्य-प्राणी चिकित्सक और वन अधिकारियों को वन मार्ग के किनारे मृत बाघ के खून के धब्बे, खरोचने, कुरेदने के साक्ष्य और 20 मीटर की दूरी पर अन्य बाघ द्वारा अधखाया शव मिला।
कान्हा वन प्रबंधन ने इस बाघ की पहचान तीन वर्ष के युवा बाघ के रूप में की है, जो हाल ही में अपनी मां से अलग हुआ है।
वन्य-प्राणी चिकित्सक द्वारा बाघ का शव परीक्षण कर शारीरिक अवयवों को फॉरेन्सिक जांच के लिए सुरक्षित रखते हुए शेष शरीर का दाह-संस्कार कर दिया गया है। इसके अलावा डॉग स्क्वायड जबलपुर से संपूर्ण घटना-स्थल की सघन कॉम्बिंग करवाई जा रही है।
RELATED VIDEOS