एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत 24 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. मल्लिका ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई.  मल्लिका शेरावत को उनके बोल्ड रोल्स और मस्तमौला अंदाज के लिए जाना जाता है. मल्लिका ने बॉलीवुड में साल 2003 में फिल्म ‘ख्वाहिश’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म में भी मल्लिका ने 17 किसिंग सीन देकर सनसनी मचा दी थी. इसके बाद उन्होंने मर्डर, वेलकम, डबल धमाल, प्यार के साइड इफेक्ट्स, जैसी फिल्मों में काम किया. मल्लिका शेरावत अक्सर चर्चा में रहती हैं. 

हाल ही में मल्लिका तब चर्चा में आई थीं जब सोशल मीडिया पर कुछ ट्रोल्स ने कहा था कि भारत में होने वाले रेप के लिए मल्लिका शेरावत की फिल्में भी जिम्मेदार हैं. मल्लिका ने इस मुद्दे पर खुलकर बातचीत करते हुए ट्रोल्स को करारा जवाब दिया था.  

इसके अलावा मल्लिका ने बताया था, ‘मुझे 20-30 फिल्में नहीं मिलीं क्योंकि मैंने वो सब नहीं किया जो मुझे ठीक नहीं लगा. मैं जो कुछ स्क्रीन पर करती हूं, रियल लाइफ में उससे बहुत अलग हूं. मैंने शुरू में ही सोच लिया था कि मुझे क्या नहीं करना है जिसके कारण मैंने बहुत सी फिल्में खो दीं. लेकिन मैं खुश हूं कि मुझे अपनी शर्तों पर अभी भी काम मिल रहा है और बढ़िया मौके मिल रहे हैं.’

2015 में सोशल मीडिया पर ये भी बज था कि मल्लिका शेरावत राधे मां की बायोपिक में उनका रोल करने जा रही हैं. फिल्म के राइटर और डायरेक्टर विकी राणावत होंगे. मगर मल्लिका ने इस खबर का खंडन करते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा कि ‘ये खबर गलत है, प्लीज बिना पुष्टि के अफवाह न फैलाएं’.  
 
इसके अलावा मल्लिका तब चर्चा में आई थीं जब खबरें आई थी कि मल्ल‍िका और उनके बॉयफ्रेंड सिरिल ऑग्जनफैन्स को उनके मकान मालिक ने पेरिस स्थ‍ित अपार्टमेंट से बाहर निकाल दिया. दोनों ने 80 हजार यूरो यानी करीब 64 लाख रुपए का किराया जमा नहीं किया था. जिसके बाद मल्ल‍िका ने उन खबरों का खंडन किया था.

इस पर सफाई देते हुए मल्ल‍िका ने एक ट्वीट किया था. उन्होंने कहा, मीडिया में कुछ को लगता है कि मेरे पास पेरिस में एक अपार्टमेंट है, यह पूरी तरह झूठ है. यदि किसी ने मुझे दान किया है तो प्लीज उसका पता भेज दें.

मल्लिका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. मल्लिका शेरावत की शादी की खबरें खूब वायरल हुई थीं. खबरें थी कि मल्लिका ने पेरिस के रियल एस्टेट बिजनेसमैन सिरेल से सीक्रेट तरीके से शादी कर ली है. इस बात पर भड़कीं मल्लिका ने ट्विटर पर सफाई देते हुए लिखा था कि अफवाहें फैलाना बंद करें, ये सच नहीं है. जिस दिन मैं शादी करूंगी आप सब इनवाइटेड होंगे.  

मालूम हो कि मल्लिका ने फिल्मों में आने से पहले पंजाब के नाभा क्षेत्र में कैप्टन कर्ण गिल के साथ साल 1997 में शादी की थी और 2001 दोनों का तलाक भी हो गया था. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *