अमिताभ बच्चन का गेम शो कौन बनेगा करोड़पति जोर-शोर से टीवी पर चल रहा है. इस क्विज शो के नए और अलग सीजन को जनता का खूब प्यार मिल रहा है. केबीसी में गुरूवार शाम दिल्ली से जय ढोंडे नाम के कंटेस्टेंट आए. जय ने इस खेल की शुरुआत में ही दो लाइफलाइन्स का इस्तेमाल कर लिया, जिससे अमिताभ बच्चन भी काफी निराश हुए. जय ढोंडे से अमिताभ बच्चन ने पहला सवाल पूछा- इनमें से किस व्यंजन के बारे में कहा जाता है कि इसके ‘चार यार’ है? इस सवाल के ऑप्शन थे- पुलाव, बिरयानी, कबाब और खिचड़ी.
ये था सही जवाब
जय को इस बारे में कोई आइडिया नहीं था इसलिए उन्होंने पहले ही सवाल पर लाइफलाइन लेने का फैसला किया. जय ने पहले वीडियो कॉल अ फ्रेंड लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और अपने चाचा जी से बात की. उन्होंने जय को बताया कि सही जवाब खिचड़ी है. हालांकि जय इससे सहमत नहीं थे तो उन्होंने 50-50 लाइफलाइन लेने का फैसला किया. इसके बाद दो ऑप्शन बचे कबाब और खिचड़ी. तब जय ने खिचड़ी को अपना जवाब चुना. यही सही जवाब था.
इस आसान से सवाल पर जय ढोंडे को दो लाइफलाइन इस्तेमाल करते देख अमिताभ बच्चन काफी निराश हुए और उन्होंने इसे व्यक्त भी किया. जय ढोंडे ने अपने खेल को ठीकठाक ढंग से खेला और केबीसी से 3 लाख 20 हजार रुपये की धनराशि जीतकर गए. अमिताभ बच्चन ने जाते-जाते जय को शुभकामनाएं दीं.