भोपाल ! प्रदेश में बेकाबू हो रहे स्वाइन फ्लू और इससे हो रही मौतों की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्र ने स्वीकार किया, कि कि प्रदेश में अब तक इसके चपेट में आने वाले 44 मरीजों की मौतें हुई हैं और 66 मरीज विभिन्न चिकित्सालयों में भर्ती हैं। जबकि पड़ोसी राज्य राजस्थान में 100 और गुजरात में 88 मरीजों की मौत हो चुकी है। श्री मिश्र ने आज अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, कि देश के 11 राज्य स्वाईन फ्लू की चपेट में है। उन्होंने कहा, कि दवा और मास्क की कोई कमी नहीं है तथा इलाज के लिए 90 हजार अतिरिक्त गोलियां उपलब्ध हैं। प्रदेश में दो लेब (जबलपुर और ग्वालियर) हैं, जहां प्रतिदिन 25-30 नमूने आ रहे हैं। संक्रमण पर निगरानी के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जिसमें निजी अस्पतालों को भी शामिल किया गया है। जो विशेष रूप से इस संक्रमण पर चिंतन करेंगे। उन्होंने बताया, कि प्रत्येक जिले में कॉल सेंटर और हेल्प लाईन बनाये गये हैं। साथ ही राज्य के सरकारी अस्पतालों में 5 से 10 बिस्तर वाला आइसोलेशन वार्ड बनाये जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने माना, कि राजस्थान से ग्वालियर आने वाले लोगों के चलते यह संक्रमण फैल रहा है। उन्होंने कहा, सर्दी खत्म होने के साथ ही इसका वायरल समाप्त हो जायेगा। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव प्रवीर कृष्ण और आयुक्त स्वास्थ्य पंकज अग्रवाल मौजूद थे।
उल्लेखनीय है, कि पूरे देश में अभी स्वाईन फ्लू को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। देशभर में फ्लू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सर्दी खांसी को बहुत सामान्य बीमारी मानने वाले मरीजों को भी इस समय सतर्क होने की जरूरत हैं। तीन दिन बाद भी अगर सर्दी जुखाम समाप्त न हो, तो जांच अवश्य करवायें।