मुम्बई। बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (डीडीएलजे), आदित्य चोपड़ा द्वारा लिखित और उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी, जो हिंदी सिनेमा के इतिहास की बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। इस फिल्म से हिंदी सिनेमा को शाहरुख खान और काजोल के रूप में बेजोड़ ऑनस्क्रीन जोड़ी मिली। यह सबसे लंबे समय तक चलने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है, लेकिन यह बात बेहद कम लोग ही जानते हैं कि 20 अक्टूबर को 25 साल पूरे करने वाली फिल्म डीडीएलजे, दरअसल भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली ऐसी फिल्म थी जिसने इस फिल्म की मेकिंग को भी प्रोड्यूस किया था, जिसे आज हम बिहाइंड द सीन्स (बीटीएस) के नाम से जानते हैं।
उदय चोपड़ा ने बताया कि, ‘आदि डीडीएलजे के साथ कुछ ऐसा करना चाहते थे, जैसा भारतीय सिनेमा में पहले किसी ने नहीं किया था। उन्होंने मुझसे ‘मेकिंग’ डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी लेने को कहा। इसके लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी। मैंने फिल्म-मेकिंग के एक अन्य पहलू पर अपना हाथ आजमाने का फैसला किया और मुझे लगा कि मेरे लिए यह एक शानदार अवसर होगा। इसके लिए सबसे पहले हमें सेट के बहुत सारे फुटेज की जरूरत थी, और उन दिनों एस-वीएचएस ही कारगर विकल्प था। इसलिए असिस्टेंट की भूमिका निभाने के साथ मैं वीडियोग्राफर भी बन गया।’